Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBegusarai Firing: बेगूसराय गोलीकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों को मारी...

Begusarai Firing: बेगूसराय गोलीकांड के चारों आरोपी गिरफ्तार, 11 लोगों को मारी थी गोली

फायरिंग

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को 30 किलोमीटर तक रुक-रुक कर फायरिंग (Begusarai shooting) करते हुए 11 लोगों को गोली मारने के मामले में लगातार छापेमारी कर रही। इस बीच बिहार पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा कर रही है। सूत्रों के अनुसार एसआईटी एवं एसटीएफ से मिले इनपुट के आधार पर देर रात जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पुलिस ने मौर्य एक्सप्रेस से भाग रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दो संदिग्ध अपराधियों को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से एवं दो संदिग्ध को बेगूसराय न्यायालय के समीप से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी मिली है।

ये भी पढ़ें..महारानी एलिजाबेथ के ताबूत को ले जाने वाले विमान ने बनाया नया रिकॅार्ड

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

मामले की छानबीन में जुटी पूरी पुलिस टीम हिरासत में लिए गए बीहट निवासी केशव उर्फ नागा को बेगूसराय लाकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कल गुरुवार को संदिग्धों की गिरफ्तारी एवं घटना में उपयोग किया गया एक मोटरसाइकिल मिलने के बाद एसटीएफ को इनपुट मिला था कि घटना का एक मास्टरमाइंड 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस से जा रहा है। इनपुट की पुष्टि होते ही एसटीएफ ने यह जानकारी जमुई जिला पुलिस एवं रेल पुलिस से शेयर किया तथा खुद भी पीछे पड़ गई।

Begusarai shooting

एसपी 2ः30 करेंगे खुलासा

इसके बाद पुलिस ने झाझा स्टेशन पर रात में ट्रेन के रुकते ही चारों ओर से घेराबंदी कर केशव उर्फ नागा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि नागा संगठित अपराधी गिरोह में शामिल है तथा विभिन्न तरह के वारदात के साथ शराब के बड़े रैकेट में भी शामिल है। कुछ दिनों पूर्व बीहट में हुए पेट्रोल पंप लूट कांड में भी यह शामिल था एवं कुछ दिन पहले ही जेल से निकला है। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल चारों संदिग्ध केशव उर्फ नागा, युवराज, अर्जुन एवं सुमित से लगातार पूछताछ कर रही है। सबकी निगाहें शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में होने वाले प्रेसवार्ता पर टिकी हुई है, जिसमें मामले का खुलासा किया जाएगा।

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार की शाम हुई गोलीबारी के मामले में एसआईटी एवं एसटीएफ की टीम ने दो संदिग्ध अपराधी को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से एवं दो संदिग्ध को बेगूसराय न्यायालय के समीप से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से बड़ी संख्या में हथियार एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी मिली है। इस संबंध में पुलिस अभी खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन गुरुवार की रात डीआईजी सत्यवीर सिंह ने कहा है कि उद्भेदन हो गया है। उन्होंने कहा है कि ”यस मैटर वी आर क्लोज।”

अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोगों के लगी थी गोली

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार बेखौफ अपराधियों ने एनएच-28 पर बछवाड़ा क्षेत्र से लेकर एनएच-31 के चकिया सहायक थाना क्षेत्र रुक-रुक कर लगातार गोलीबारी (Begusarai shooting) किया था। जिसमें 11 लोगों को गोली लगी, एक की मौत हो चुकी है, जबकि दस लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले को लेकर प्रशासनिक हलके में जहां हड़कंप मच गया, वहीं बिहार की राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है तथा लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें