प्रदेश बिहार

बेगूसरायः कार्य में लापरवाही के चलते आठ CDPO का वेतन स्थगित

बेगूसरायः स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने के कारण बेगूसराय जिला के आठ प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) का वेतन स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के जिला टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी जुड़े थे।

ये भी पढ़ें..साउथ सुपरस्टार यश के बर्थडे पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का पोस्टर जारी, इसी साल रिलीज होगी फिल्म

डीएम ने पल्स पोलियो अभियान, मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम, शहरी नियमित टीकाकरण के साथ ही कोविड टीकाकरण गंभीरता से करने तथा सभी कार्यक्रमों का निर्धारित लक्ष्य त्रुटिरहित प्रक्रिया अपनाते हुए पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान 2021 में आयोजित पल्स पोलियो अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा तथा आगामी राउंड के दौरान शत-प्रतिशत बच्चों का कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विगत राउंड के दौरान वीरपुर प्रखंड में छुटे नवजात बच्चों, बेगूसराय शहरी, भगवानपुर एवं वीरपुर सहित अन्य प्रखंडों में फॉल्स-पी की स्थिति, अभियान से ड्रॉप-आउट पर चिंता जाहिर करते हुए अगले राउंड में कमियों को दूर करने की रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने अभियान के दौरान ईवनिंग ब्रीफिंग एवं पोलियो फंड वितरण की समीक्षा के दौरान परिलक्षित कमियों को भी दूर करने का निर्देश दिया। मिशन इंद्रधनुष नियमित टीकाकरण कार्यक्रम एवं शहरी नियमित टीकाकरण की स्थितियों की समीक्षा के दौरान निर्धारित दिवस बुधवार एवं शुक्रवार को नियमित रूप से टीकाकरण कराने, ड्यू-लिस्ट तैयार करने, सेशन साइट्स पर अद्यतन सर्वे रजिस्टर रखने, ड्यू के विरूद्ध शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करने का भी निर्देश दिया गया।

जापानी इंसेफाइलिटिस अभियान की समीक्षा में कम कवरेज वाले प्रखंडों भगवानपुर, तेघड़ा, बरौनी, चेरिया वरियारपुर, बलिया को आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बैठक से अनुपस्थित बछवाड़ा, बखरी, बलिया, वीरपुर, छौड़ाही, गढ़पुरा, मंसूरचक एवं साहेबपुर कमाल प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का वेतन स्थगित करते हुए शो-कॉज करने का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)