Home अन्य क्राइम Begusarai: बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में...

Begusarai: बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत

Begusarai- Firing

Begusarai: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह आए दिन पुलिस को खुली चुनौती रहे हैं। बिहार में आए दिन गोलीबारी की घटना सामने आती रहती है। इस बीच बेगूसराय में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का मौहल है।

दरअसल घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के हामोडीह गांव की है। यहां पुरानी बात को लेकर बीती रात 20-25 बदमाशों ने रामदयाल यादव के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान करीब 40 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना में विजय यादव और मुनेश्वर यादव घायल हो गये हैं। इस के अलावा कई मोटरसाइकिलें, एक कार, एक टाटा 407 वाहन और एक निर्माणाधीन घर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में लगा प्रदूषण का आपातकाल, गैस चैंबर बनी राजधानी

सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

उधर सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 23.45 बजे वीरपुर पुलिस को सूचना मिली कि हामोडीह में दो पड़ोसी परिवारों के बीच 2020 से चल रहे जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सूचना मिलते ही 25 मिनट के बरौनी, अंदर वीरपुर, एफसीआई व जीरोमाइल थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ हामोडीह गांव पहुंचे।

जहां मुनेश्वर यादव का दाहिना पैर जख्मी मिला और उनके बेटे विजय यादव का चेहरा जख्मी मिला। तत्काल दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने गोली लगने से चोट लगने की पुष्टि नहीं की है। पूछताछ के दौरान घायल के परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को रामजपो यादव, चंदन यादव और उसके परिवार के सदस्यों ने अंजाम दिया है।

2020 से दोनों परिवारों में चल रहा विवाद

एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वर्ष 2020 से जमीन विवाद चल रहा है। करीब एक माह पहले दोनों पक्षों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गयी है। फिलहाल कानून व्यवस्था सामान्य है, आरोपियों के खिलाफ छापेमारी और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version