Home अन्य करियर 8 जनवरी से शुरू होगी बेगूसराय के युवाओं की अग्निवीर भर्ती रैली,...

8 जनवरी से शुरू होगी बेगूसराय के युवाओं की अग्निवीर भर्ती रैली, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Begusarai Agniveer recruitment: सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा रखने वालों के लिए मौका आ गया है। 8 से 18 जनवरी तक कटिहार के गढ़वाल मैदान आर्मी कैंप में आयोजित भर्ती रैली में बेगुसराय सहित 12 जिलों के युवा भाग ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को जिले से जारी आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। एसपी द्वारा जारी आचरण प्रमाण पत्र और मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र।

डीएम रोशन कुशवाह ने बताया कि इस रैली में अग्निवीर टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट सोल्जर, नर्सिंग असिस्टेंट (वेटनरी) और सोल्जर फार्मा के लिए भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को नर्सिंग असिस्टेंट और नर्सिंग असिस्टेंट (पशु चिकित्सा) के 320 पदों के लिए रैली होगी और 10 जनवरी को कांस्टेबल फार्मा के तीन पदों के लिए रैली होगी। इसमें कटिहार प्रमंडल के बेगुसराय समेत सभी 12 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें-लालू-नीतीश की जोड़ी ने बिहार को किया बर्बाद, नवादा में जमकर गरजे चिराग

इसके बाद 15 से 17 जनवरी तक सिर्फ बेगूसराय के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली होगी। इसमें 15 जनवरी को अग्निवीर (जीडी) के 797 पदों, 16 जनवरी को अग्निवीर (टेक्निकल) के 101 पदों और अग्निवीर (ट्रेड्समैन) के 28 पदों पर भर्ती होगी। वहीं 17 जनवरी को अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर टेक्निकल के 85 और अग्निवीर ट्रेड्समैन के 52 पदों पर भर्ती होगी। अधिसूचना जारी होने के बाद जिले के विभिन्न मैदानों में तैयारी तेज हो गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version