नई दिल्ली: दिल्ली के लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, मजलिस पार्क, शांति वन पर इन दिनों पीडब्ल्यूडी द्वारा सौन्दर्यीकरण का काम खूब जोरों शोरों से चल रहा है। अगर आप लोधी रोड हैबिटेट सेंटर के पास से गुजरेंगे तो साइड के जो फुटपाथ हैं वह शायद थोड़ी देर को आप पहचान ना पाए के आप कहां हैं। इस स्तर का सौन्दर्यीकरण आजकल लोधी रोड और अरविंदो मार्ग के पास चल रहा है। फुटपाथ पर ओपन डिजाइनदार आकर्षक शेड्स बनाए जा रहे हैं। जो कि अपने आप में ही अलग है और थोड़ी-थोड़ी दूरी पर एंटीक आकृतियां, कलाकृतियां लगाई जा रही हैं। उसमें कुछ स्टेचू भी है छोटे-छोटे और बहुत सारी खूबसूरत और एंटीक चीजें फुटपाथ पर लगाई जा रही हैं।
इसके अलावा छोटे-छोटे पोल्स पर खूबसूरत एंटीक लाइटें भी लगाई जा रही हैं। जिससे कि फुटपाथ की रौनक और बढ़ रही है, और जब हम रोड से गुजरते हुए फुटपाथ की तरफ देखते हैं। तो यह नजारा देखते ही बनता है, दिलवालों की दिल्ली वैसे तो सुंदर और आकर्षक है ही लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए गए इस सुंदरीकरण से दिल्ली और आकर्षक और खूबसूरत लग रही है, अगर इस तरह का सौन्दर्यीकरण दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर हो जाए तो दिल्ली और भी खूबसूरत दिखने लगेगी क्योंकि अगर आप देखेंगे जिस स्तर का सौन्दर्यीकरण यहां पर हो रहा है, तो आप यही कहेंगे वाह भाई मजा आ गया।फुटपाथ पर शेड्स, लाइट, टाइल्स के अलावा अलग किस्म के पेड़ पौधे भी लगाए जा रहे हैं जो की बहुत ही यूनिक है, जिससे कि फुटपाथ और भी खूबसूरत लग रहा है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली: करवा चौथ की 20 थालियां चुराने वाला शख्स गिरफ्तार
पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय जी ने सुंदरीकरण के इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया, उन्होंने कहा, कि अभी यह सैंपल प्रोजेक्ट है अभी बनने के बाद इसको देखा जाएगा कि इतना आकर्षक लग रहा है या कैसा लग रहा है फिर आगे इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग ,शांतिवन मजलिस पार्क आदि में अभी यह सैंपल प्रोजेक्ट चल रहा है। आगे उन्होंने बताया कि हमारे इस सैंपल प्रोजेक्ट में फुटपाथ का सौंदर्यीकरण है, साइकिल ट्रैक है, बेंचेज हैं, और लाइट्स और भी बहुत से सुंदरीकरण के एलिमेंट्स हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…