खेल

Junior Hockey विश्व कप में भारत को मिली निराशा, फ्रांस से हारकर ब्रॉन्ज मेडल भी गंवाया

Junior Hockey World Cup: France beat India to get third place.

भुवनेश्वरः जूनियर हॉकी का डिफेंडिंग विश्व चैंपियन भारत अपने ही घर में निराशा मिली। गत चैंपियन भारत को रविवार को यहां 2021 FIH जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप (Junior Hockey World Cup) में कांस्य पदक के मैच में फ्रांस के खिलाफ 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले फ्रांसीसी कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने कलिंग स्टेडियम में भारत के खिलाफ हैट्रिक बनाकर फ्रांस को पोडियम पर पहुंचाया। भारत की ओर से केवल सुदीप ही गोल करने में सफल रहे, जबकि क्लेमेंट हॉकी के अपने शानदार प्रदर्शन से मैच में हैट्रिक लेने में सफल रहे। इससे पहले भारत को दूसरे सेमीफाइनल में छह बार की खिताबी विजेता जर्मनी से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें..Happy Birthday: भारत के इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों का बर्थडे आज

14 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए

बता दें कि क्वार्टरफाइनल में बेल्जियम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह भारतीयों के लिए लगातार दूसरा फ्लॉप शो रहा। तीसरे-चौथे स्थान का मैच भारत के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में फ्रांस से मिली 4-5 की हार का बदला चुकता करने का मौका था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यूरोपीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मेजबानों पर दबदबा बनाना जारी रखा। पिच पर फ्रांस की टीम काफी बेहतर थी जिसने पहले क्वार्टर में धीमी शुरुआत के बाद नियंत्रण बनाया और 14 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। वहीं भारतीय टीम केवल तीन पेनल्टी कॉर्नर ही हासिल कर सकी।

मैच की शुरुआत बराबरी के साथ हुई और दोनों टीमें ज्यादा अटैकिंग मूव नहीं बना सकीं। इसके कारण पहले क्वार्टर में कोई भी टीम स्कोर नहीं कर पाई। दोनों टीमों को पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन उन्हें तब्दील नहीं कर पाए। 11वें मिनट में भारतीय टीम गोल करने के बेहद करीब आई, लेकिन अरिजीत हुंदल का जबरदस्त शॉट पोस्ट से टकराकर बाहर आ गया। वहीं 14वें मिनट में फ्रांस को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन तीनों बार भारतीय डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया। इसी के साथ भारत का ब्रॉन्ज मेडल का सपना भी टूट गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)