खेल Featured

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद बेटी सना को भी हुआ कोरोना, खुद को किया आइसोलेट

Sourav-Ganguly

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ( BCCI ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बाद अब उनकी बेटी सना गांगुली भी कोरोना की चपेट में आ गई है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात ही उनकी रिपोर्ट आई जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद के गांगुली परिवार में चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि 31 दिसंबर को ही सौरव गांगुली कोरोना को मात देकर वुडलैंड अस्पताल से घर पहुंचे थे। उसके बाद वह लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

ये भी पढ़ें..पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी, लाहौल और कुल्लू में बर्फ से लदे पहाड़, थमे वाहनों के पहिए

दरअसल एक दिन पहले ही सौरव के चाचा, चाचा के बेटे और उनकी बहु कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। अब सना गांगुली के पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार में चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनके लक्षण गंभीर नहीं है इसी वजह से उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है।

बता दें कि सौरभ की बेटी सना गांगुली अभी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं, लेकिन कोरोना काल के कारण वह कोलकाता में हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकात के ही स्कूल से की है। सना गांगुली भी अपनी मां डोना गांगुली की तरह एक ट्रेंड डांसर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)