मुंबईः दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले अंडर-19 पुरुष विश्व कप (Under-19 World Cup) से पहले, भारतीय अंडर-19 टीम त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेगी, जिसमें अन्य दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान होंगी। त्रिकोणीय श्रृंखला ओल्ड एडवर्डियंस क्रिकेट क्लब, जोहान्सबर्ग में खेली जाएगी और प्रत्येक टीम एक-दूसरे से दो बार खेलेगी।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 दिसंबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी और फिर 02 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। 4 जनवरी को भारतीय टीम एक बार फिर अफगानिस्तान और 6 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. फाइनल 10 जनवरी 2024 को खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का भी ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें..IND VS SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
अंडर-19 विश्व कप और ट्रॉई सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
उदय सहारन (कप्तान), अवनीश राव (विकेटकीपर),अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशू मोलिया, मुशिर खान, सौमी कुमार पांडेय (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक,अराध्या शुक्ला, राज लिंबानी, नमन तिवारी, इन्नेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौडा, ।
स्टैंडबाय खिलाड़ी (त्रिकोणीय श्रृंखला)– अंश गोसाई, मोहम्मद अमान,प्रेम देवकर।
बैकअप खिलाड़ी: जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले,दिग्विजय पाटिल।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)