मुंबईः भारतीय क्रिकेट टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलगी। ये सीरीज पांच टेस्ट मैचों की होगी। फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में ही छुट्टियां मना रही है और 14 जुलाई को डरहम में सभी खिलाड़ी दोबारा एकत्रित होंगे। इस दौरान कैप्टन विराट कोहली के लिए राहत की खबर है। बता दें कि कोहली टेस्ट सीरीज से पहले कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं मिलने को लेकर नाराज थे। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को काउंटी टीमों के खिलाफ 2 प्रैक्टिस मैच करने की बात कही थी। जिसे ECB ने स्वीकार कर लिया है। ये दोनों प्रैक्टिस मैच डरहम में खेले जाएंगे।
इसको लेकर विराट कोहली थे नाराज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच हारने के बाद विराट कोहली ने कहा था कि टेस्ट सीरीज से पहले टीम अभ्यास मैच खेलना चाहती थी लेकिन उन्हें नहीं पता कि उनकी बात को क्यों खारिज कर दिया गया। WTC फाइनल से पहले भारतीय टीम को अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिला। वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी।
यह भी पढ़ेंः-वी.के. सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘यह पीएम का काम’
2 अभ्यास मैचों के लिए राजी हुआ ECB
बीसीसीआई ने ईसीबी से 2 फर्स्ट क्लास मैचों के आयोजन की बात कहीं थी। जिसको लेकर शुरू में ईसीबी ने अनिच्छा जाहिर करते हुए कहा था कि टीम इंडिया को इंट्रा-स्क्वाड मैच ही खेलने होंगे, लेकिन अब खबर आई है कि ईसीबी ने बीसीसीआई के अभ्यास मैच के लिए किए गए आग्रह को स्वीकार कर लिया है। ये मैच 20 से 22 जुलाई के बीच खेला जाएगा।