Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की उरी तहसील में नियंत्रण रेखा से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि तीसरे आतंकी का शव पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी के कारण अभी तक सुरक्षा बलों के कब्जे में नहीं आया है। इलाके में फिलहाल सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। सेना ने एक्स पर यह जानकारी दी।
चिनार कॉर्प्स ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में शनिवार सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सशस्त्र आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की गई। प्रयास को विफल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिनका सतर्क जवानों ने सामना किया।
ये भी पढ़ें..Anantnag Encounter: कोकरनाग में चौथे दिन सेना का ऑपरेशन जारी, रॉकेट लॉन्चर से बरसाये जा रहे बम
उन्होंने बताया कि घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है और शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि तीसरा आतंकी मारा गया है। फिलहाल नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाके में पाकिस्तानी चौकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी के कारण शव की बरामदगी में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन जारी है।
अनंतनाग में सेना का ऑपरेशन तेज
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में शनिवार को चौथे दिन भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने अब पहाड़ियों में छिपे आतंकियों को खत्म करने के लिए रॉकेट चालित ग्रेनेड लॉन्चर से लैस कमांडो को मैदान में उतारा है। भारतीय सेना ने कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है। पूरे इलाके पर नजर रखने के लिए सेना और स्थानीय पुलिस समेत सुरक्षा बलों को छोटे क्वाडकॉप्टर और बड़े ड्रोन की मदद ली जा रही है। बता दें कि सेना के एक कर्नल और मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी के शहीद होने के अलावा मुठभेड़ में घायल एक और जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)