बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां के रामनगर थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े तीन बजे सड़क हादसा हो गया। पंक्चर खड़ी डबल डेकर बस में पीछे से आये ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 14 यात्री घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 सवारियां थी।
ये भी पढ़ें..यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय का निधन, हाथरस को दिलाई थी अलग पहचान
उधर हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक डबल डेकर बस नेपाल से यात्रियों को लेकर गोवा जा रही थी। बस में 60 सवारियां थी। रामनगर के महगूपुर गांव के पास बस का पहिया पंक्चर हो गया। चालक सड़क किनारे बस खड़ी कर पहिया बदल रहा था, तभी एक बेकाबू वाहन ने बस में पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे में कुल 14 सवारियां घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चार यात्रियों को मृत घोषित करते हुए चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर किया। आठ लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल चल रहा है। वहीं, अन्य सवारियों को एक ढाबे पर रोक कर दूसरे वाहन से उन्हें गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है। एएसपी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)