Barabanki News : थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम ददरौली भवानीपुर में नहाते समय गैस गीजर में धमाका हुआ खिड़कियां दरवाजा टूटा पिता पुत्र गम्भीर रूप से झुलस गए जिन्हें परिजन उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
तेज धमाके से टूटी खिड़की व दरवाजा
मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के ग्राम ददरौली भवानीपुर के सुशील 45 वर्ष पुत्र रामदेव व अभिषेक 18 वर्ष पुत्र सुशील कुमार यादव गैस गीजर के धमाके में बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तीव्र था कि, खिडकी व दरवाजा तक टूट गया। इस हादसे में पिता और पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः- मासूम से रेप के बाद की हत्या , आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम , आरोपी गिरफ्तार
Barabanki News : गंभीर हालत में पिता-पुत्र को कराया भर्ती
बता दें, परिजन घायल पिता-पुत्र को गंभीर हालत में उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए, जहां दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया इसके बाद डॉक्टरों ने हालत को नाज़ुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।