जल्द निपटा लें जरूरी काम, जुलाई माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

holiday
holiday

नई दिल्लीः डिजिटल बैंकिग के दौर में बैंक से संबंधित किसी काम के लिए यदि आपको बैंक में जाना जरूरी है, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जुलाई महीने में छुट्टियों की भरमार है, जिसकी वजह से जुलाई में 14 दिन बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। इन छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों की जुलाई महीने की छुट्टियों से संबंधित सूची जारी कर दी है। इसमें राष्ट्रीय और अलग-अलग राज्यों में स्थानीय तौर पर छुट्टियों की वजह से बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। आरबीआई के मुताबिक जुलाई में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ अगर कोई जरूरी काम है, तो इसकी योजना आप पहले से बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।

जुलाई, 2022 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट
1 जुलाई- इस दिन कांग (रथ यात्रा) की वजह से भुवनेश्वर रीजन के बैंकों में अवकाश रहेगा।
3 जुलाई- इस दिन रविवार होने की वजह से सप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।
7 जुलाई- इस दिन खर्ची पूजा होने की वजह से अगरतला रीजन के बैकों में अवकाश रहेगा।
9 जुलाई- इस दिन बकरीद के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम रीजन में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से इस दिन देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।
10 जुलाई-इस दिन दूसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।
11 जुलाई- इस दिन ईद-उल-जुहा होने की वजह से श्रीनगर और जम्मू में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 जुलाई- इस दिन भानु जयंती होने की वजह से इस दिन गंगटोक रीजन में बैंक बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें..आत्मा से जुड़ने को एक्ट्रेस सोफिया ने रखा उपवास, बेहोशी की…

14 जुलाई- इस दिन बेह दीनखलाम के चलते शिलांग रीजन में अवकाश होने से बैंक बंद रहेंगे।
16 जुलाई- इस दिन हरेला पर्व होने के चलते देहरादून रीजन में अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
17 जुलाई- इस दिन तीसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।
23 जुलाई- इस दिन महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
24 जुलाई- इस दिन महीने का चौथा रविवार होने की वजह साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।
26 जुलाई- इस दिन केर पूजा के चलते अगरतला रीजन में अवकाश के चलते बैंक बंद रहेंगे।
31 जुलाई- महीने के अंतिम दिन पांचवें रविवार पर साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…