Home अन्य क्राइम कश्मीर में टीचर के बाद मैनेजर की हत्या, आतंकियों ने बैंक में...

कश्मीर में टीचर के बाद मैनेजर की हत्या, आतंकियों ने बैंक में घुसकर मारी गोली

कुलगामः जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। टीचर की हत्या की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि आतंकियों ने गुरुवार सुबह बैंक में घुसकर मैनेजर को गोली मार दी, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कुलगाम जिले के आरेह इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया। मृतक राजस्थान के हनुमानगढ़ का रहने वाला था और कुलगाम में इलाकाही देहाती बैंक शाखा का मैनेजर था। बैंक मैनेजर की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है। हमले के दौरान मची भगदड़ के बीच आतंकी मौके से फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: मलेरिया का प्रकोप, अबूझमाड़ के 432 गांवों में से 132 में फैली बीमारी

आतंकियों के निशान पर हिंदू कार्मचारी

गौरतलब है कि घाटी में दहशत का माहौल कायम करने के लिए हिंदू नागरिक और खासकर सरकारी कर्मचारियों को टारगेट कर हत्या की जा रही है। आतंकियों ने हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका कश्मीरी पंडितों ने जमकर विरोध किया था। घाटी में लगातार हो रही वारदातों के बाद कश्मीरी पंडितों ने सरकार से मांग की थी कि सभी प्रवासी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर तैनात किया जाए।

बता दें कि जम्मू प्रशासन ने आतंकियों वारदातों को देखते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया था। आदेश के मुताबिक, कश्मीर संभाग में पीएम पैकेज के तहत तैनात अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version