Bangladesh Violence, ढाका: बांग्लादेश के शांतिप्रिय नागरिक सोमवार की सुबह कर्फ्यू के साये में जागे। सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच कल हुई भीषण झड़पों में काफी खून-खराबा हुआ था। बांग्लादेश के प्रमुख समाचार पत्र ‘प्रथम आलो’ ने आज सुबह (सोमवार) अपनी वेबसाइट पर अपडेट की गई खबर में असहयोग कार्यक्रम के दौरान देशभर में हुई झड़पों, गोलीबारी और जवाबी हमलों में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
आरक्षण पर मचा है बवाल
सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था के मुद्दे पर बांग्लादेश में बवाल मचा हुआ है। बवाल की शुरुआत कल स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले बुलाए गए असहयोग कार्यक्रम के दौरान हुई। अवामी लीग, छात्र लीग और जुबो लीग (Awami League, Chhatra League and Jubo League) के कार्यकर्ताओं ने असहयोग कार्यक्रम में पहुंचे प्रदर्शनकारियों का विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई। खून-खराबे के बाद सरकार ने रविवार की शाम को पूरे देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
बांग्लादेश में भारी हिंसा और विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। ढाका स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने और संपर्क में रहने का आग्रह किया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों 8801958383679, 8801958383680, 8801937400591 के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।
वहीं, बांग्लादेश के सिलहट में ताजा हिंसा के बीच भारतीय सहायक उच्चायोग (AHCI) ने एक एक्स-पोस्ट में कहा, “भारतीय सहायक उच्चायोग के अधिकार क्षेत्र सिलहट में रहने वाले छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस कार्यालय के संपर्क में रहें और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।” आपात स्थिति के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी साझा किया गया।
यह भी पढ़ेंः-बांग्लादेशियों को आश्रय देने वाले बयान पर ममता बनर्जी से राज्यपाल ने मांगा जवाब, जानें मामला
AHCI सिलहट में भारत सरकार का एक प्रतिनिधि कार्यालय है। यह अपने वाणिज्य दूतावास क्षेत्राधिकार (सिलहट, मौलवीबाजार, सुनामगंज, हबीगंज, किशोरगंज और नेटोरोकोना जिले) के भीतर वीजा जारी करने और भारतीय नागरिकों के कल्याण तथा द्विपक्षीय व्यापार के लिए जिम्मेदार है। AHCI भारतीय उच्चायोग, ढाका की सामान्य देखरेख में काम करता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)