Home दुनिया Bangladesh: खस्ता हुई हालत, Tourism Industry को बड़ा झटका, विदेश यात्रा में...

Bangladesh: खस्ता हुई हालत, Tourism Industry को बड़ा झटका, विदेश यात्रा में भारी गिरावट

bangladesh-tourism-industry-in-a-bad

ढाका: शेख हसीना सरकार (Sheikh Hasina Government) के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में बने बुरे हालात और भारत के साथ उसके रिश्तों में आई कड़वाहट का वहां के पर्यटन उद्योग (Tourism Industry) पर गहरा असर पड़ा है। वहां के हालात को देखते हुए विदेशी पर्यटक नहीं आ रहे हैं और ऊपर से भारत समेत कई देशों द्वारा लगाए गए सख्त वीजा नियमों के चलते विदेश यात्रा करने वाले बांग्लादेशी यात्रियों की संख्या में अचानक भारी कमी आ गई है। देश के टूर ऑपरेटर इससे काफी निराश हैं और सरकार से जल्द ही इसका समाधान निकालने की अपील कर रहे हैं।

Tourism Industry में लगातार बढ़ रही गिरावट

बांग्लादेश के प्रमुख अखबार प्रोथोम एलो ने 123 आउटबाउंड टूर ऑपरेटरों के फोरम बांग्लादेश आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स फोरम के हवाले से बताया है कि टूर ऑपरेटरों का 80 फीसदी कारोबार विदेश यात्रा करने वाले पर्यटकों से आता है। भारत में बांग्लादेशियों के लिए वीजा पर रोक लगा दी गई है, जिससे पर्यटकों के सबसे करीबी और सबसे लोकप्रिय भारत जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक कमी आ गई है। इसके साथ ही कई अन्य देश बांग्लादेश में राजनीतिक हालात को देखते हुए सख्त वीजा नियम जारी रखे हुए हैं। जिसके चलते विमानन और पर्यटन कारोबार में गिरावट का दौर चल रहा है।

महामारी के समय भी खराब हुई थी हालत

रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत ने आपातकालीन चिकित्सा वीजा को छोड़कर बांग्लादेश को वीजा जारी करना बंद कर दिया है। जबकि संयुक्त अरब अमीरात भी पर्यटक वीजा जारी नहीं कर रहा है। थाईलैंड, सिंगापुर, इंडोनेशिया और फिलीपींस देरी से वीजा जारी करते हैं। इसके अलावा बदली परिस्थितियों के कारण व्यापारियों और आम यात्रियों ने भी विदेश यात्राओं में कटौती की है। जिसके कारण स्थानीय पर्यटकों की विदेश यात्राओं में 75-80 फीसदी की गिरावट आई है। बांग्लादेश से भारत आने वाले पर्यटकों का आंकड़ा देते हुए बताया गया है कि 2019 में बांग्लादेश से रिकॉर्ड 2.58 मिलियन पर्यटक भारत आए लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण इसमें गिरावट आई।

साल 2022 में इसमें एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी। भारतीय पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 2022 में बांग्लादेश से 1.28 मिलियन पर्यटक भारत आए और उनमें से 22 फीसदी ने हवाई मार्ग का इस्तेमाल किया, जबकि बाकी ने सड़क मार्ग से यात्रा की। उन पर्यटकों में से 64.8 फीसदी यात्रा के उद्देश्य से, 25.5 फीसदी इलाज के लिए और 4.5 फीसदी व्यापार और नौकरी के उद्देश्य से भारत आए। 2024 में कुल 2.20 मिलियन बांग्लादेशी भारत आए। जनवरी-जून 2024 में विभिन्न देशों से लगभग 4.78 मिलियन पर्यटक भारत आए, जिसमें बांग्लादेशियों की संख्या सबसे अधिक 21.55 प्रतिशत रही।

यह भी पढ़ेंः-Ghaziabad police lathicharge: दिल्ली के वकीलों ने भी आंदोलन का किया आह्वान

बांग्लादेश आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स फोरम के अध्यक्ष चौधरी हसनुज्जमां के अनुसार, कोरोनावायरस महामारी के बाद से पर्यटन क्षेत्र लगातार नई चुनौतियों का सामना कर रहा है। व्यापार की स्थिति बहुत खराब है। कोई नहीं जानता कि भारतीय वीजा प्रक्रिया कब नियमित होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बचाने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version