Home मध्य प्रदेश MP में पटवारी परीक्षा पर रोक, कमलनाथ ने CM शिवराज पर लगाया...

MP में पटवारी परीक्षा पर रोक, कमलनाथ ने CM शिवराज पर लगाया ये बड़ा आरोप

भोपाल: मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी परीक्षा के जरिए होने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों पर रोक लगाकर शिवराज सिंह चौहान ने मान लिया है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है।

कमल नाथ ने गुरुवार रात ट्वीट किया कि कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-2, सब-ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के नतीजों में धांधली की खबर के बाद मुख्यमंत्री ने इन परीक्षाओं को स्वीकार करते हुए नियुक्तियों पर रोक लगाने का फैसला किया है। बड़े पैमाने पर धांधली और घोटाला हुआ है. मैं मुख्यमंत्री से स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि कोई भी निर्णय ऐसा हो कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो। कमल नाथ ने आगे कहा कि नियुक्तियां रोकना एक बात है और असली दोषियों को पकड़ना दूसरी बात है। व्यापमं और नर्सिंग घोटालों में भी सरकार ने ऐसी ही कार्रवाई कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की और सत्ताधारी दल से जुड़े मुख्य साजिशकर्ताओं को बचाया।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी बोले, चंद्रयान-3 चंद्र मिशन हमारे देश की आशाओं और सपनों को बढ़ाएगा आगे

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. उन्होंने गुरुवार शाम को ट्वीट किया- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक केंद्र के रिजल्ट पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। मैं इस परीक्षा के आधार पर होने वाली नियुक्तियों पर रोक लगा रहा हूं.’ सेंटर रिजल्ट की दोबारा जांच होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version