Maharashtra : बालासाहेब ठाकरे के पोते निहार देंगे एकनाथ शिंदे को समर्थन

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी राजनीतिक ड्रामे के बीच ठाकरे के राजनीतिक परिवार के सदस्य निहार ठाकरे (Nihar Thackeray) ने शुक्रवार को शिवसेना के बागी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने का वादा किया। निहार ठाकरे (Nihar Thackeray) दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के पुत्र हैं – जो शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के सबसे बड़े पुत्र थे। इस प्रकार वह पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के भतीजे और राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई हैं।

निहार (Nihar Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी के नेता हर्षवर्धन पाटिल की बेटी अंकिता से शादी की है और शिंदे के संरक्षण में उनके राजनीतिक जीवन की शुरूआत करने की संभावना है।

महाराष्ट्र में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार

महाराष्ट्र मे शिंदे-फडणवीस सरकार के बीच मंत्रिमंडल का फॉर्मूला फाइनल हो गया है। कैबिनेट का विस्तार आगामी 3 अगस्त से पहले होने की उम्मीद है। शिंदे गुट के नेता अब्दुल सत्तार ने मीडिया को बताया कि शिंदे-फडणवीस सरकार में तय फॉर्मूले के तहत भाजपा के 26 मंत्री (उपमुख्यमंत्री पद समेत) तथा शिंदे गुट के 16 मंत्री (मुख्यमंत्री पद समेत) कैबिनेट में होंगे। शिंदे गुट के नाराज होने वाले विधायकों को महामंडल का अध्यक्ष पद देकर संतुष्ट किया जाएगा।

एकनाथ शिंदे ने सीएम तथा देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम पद की शपथ 30 जून को ली थी। उसके बाद 29 दिन बीत जाने पर भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पा रहा था। सीएम एकनाथ शिंदे बुधवार को मध्यरात्रि में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे। उस समय सीएम शिंदे ने अपने गुट के लिए 20 मंत्रियों की मांग की थी, लेकिन अमित शाह ने सीएम पद समेत 16 मंत्री पद शिंदे गुट को दिए हैं। कैबिनेट विस्तार की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बहुत जल्द विस्तार होगा, जबकि अब्दुल सत्तार ने कहा कि 3 अगस्त से पहले मंत्री समूह का विस्तार हो जाएगा। इसमें अब किसी भी तरह की अड़चन नहीं रह गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)