प्रदेश छत्तीसगढ़

बालाजी अस्पताल पर ऑक्सीजन की हेराफेरी का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

ab6c0c5cc486a04aa01164f03bd2773d0abe28aa7c3753213342231c4e624572_1

गुनाः ऑक्सीजन की हेराफेरी करने वाले अस्पताल बालाजी की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर हर बिंदु पर बारीकी से जांच की। अब कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन सौंपा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बुधवार को सोशल मीडिया पर बालाजी अस्पताल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कहा गया था की अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो रही है। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को कथित तौर पर अपनी व्यवस्था करने के लिए कहा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने रात में ही एसडीएम को मौके पर भेजा।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी की अस्पताल द्वारा प्रशासन को गुमराह कर ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन ली जा रही थी। इसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम व सीएमएचओ को जांच कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा था।

आवासीय बिल्डिंग में चल रहा था अस्पताल

एसडीएम ने मौके पर ही नगरपालिका की टीम को बुलाया। टीम ने भवन की नाप-जोख की। पूरे प्लॉट की नपाई नगरपालिका द्वारा की गयी। एसडीएम ने बिताया की प्रथम दृष्टया यह सामने आया है की जमीन पर आवासीय भवन की अनुमति है। इसका व्यावसायिक उपयोग के लिए डायवर्सन नहीं कराया गया है, जो नियमानुसार गलत है।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले-भाजपा राज में इलाज भले न मिले, अंत्येष्टि होगी फ्री

एसडीएम द्वारा जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जायेगा, जिसके बाद आगामी कार्रवाई होगी। वहां मौजूद मरीजों के परिवार वाले चिंतित नजर आये। उनका कहना था की अगर अस्पताल से मरीजों को निकला गया तो वे मरीजों को कहां लेकर जाएंगे। वैसे भी अन्य अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं।