बालाघाट: मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

 

बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से लगे मालखेड़ी के जंगल में बीती रात पुलिस और खटिया मोचा दलम-दो के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है और मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने आज इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि बैहर क्षेत्र में नक्सली गांव के आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस दल को वहां रवाना किया गया। मौके पर पहुंचकर जवानों द्वारा उस क्षेत्र में सर्चिंग अभियान शुरू किया गया, तभी रात करीब 11 बजे नक्सली मालखेड़ी के जंगल में आए। जहां पहले उन्होंने पुलिस जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके चलते पुलिस के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब पौन घंटे चली इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को पुलिस जवान ने मार गिराया।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिए निर्देश, इन जिलों को उपलब्ध करायी जाएं बेहतर व्यवस्थाएं

उन्होंने बताया कि इस वारदात में लगभग 25 से 30 की संख्या में नक्सली दो अलग-अलग जगह में मोर्चा संभाले हुए थे। पुलिस का पलड़ा भारी देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए शेष नक्सली भागने में सफल रहे। शनिवार सुबह पुलिस ने जंगल में सर्चिंग अभियान चलाया, जिसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ और मौके से भारी मात्रा गोला-बारूद भी मिला है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।