Home उत्तर प्रदेश बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेस के घोषणा पत्र...

बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, कांग्रेस के घोषणा पत्र का विरोध

bajrang-dal

फिरोजाबाद: कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में मंगलवार रात बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी एकता दिखाई।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में यह वादा किया है कि वह बजरंग दल और पाॅपुलन फ्रंट आॅफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों पर बैन लगाएगी। इसके बाद से ही बजरंग दल व अन्य हिंदूवादी संगठन इस घोषणा पत्र के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार रात बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता फिरोजाबाद नगर के स्टेशन रोड स्थित बजरंग बली के मंदिर पर जमा हुए और वहां उन्होंने बजरंग बली की पूजा की और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें..वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला का निधन, CM धामी ने जताया शोक

इस अवसर पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम वोट पाने के लिए बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा रही है। इस घोषणा पत्र से कांग्रेस का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। बजरंग दल कांग्रेस के इस शर्मनाक कृत्य का विरोध करता है।

घोषणा पत्र पर विरोध जताते हुए हिंदूवादी नेता दिनेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से बजरंग दल को बदनाम करने का प्रयास किया है, देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। आगे भी हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version