Home उत्तर प्रदेश बहराइच में भीषण सड़क हादसा, तिलक चढ़ाकर लौट रहे लोगों को डंपर...

बहराइच में भीषण सड़क हादसा, तिलक चढ़ाकर लौट रहे लोगों को डंपर ने रौंदा, 5 की मौत, कई घायल

accident-in-bahrach

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बेटी का तिलक चढ़ाकर लौट रहे लोगों को एक तेज रफ्तार डंफर कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे (bahraich road accident) में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कैसरगंज थाना क्षेत्र में हुजूरपुर रोड पर मदनी हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार डंफर ने टैंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था की टैंपो के परखच्चे उड़ गए। जिससे टैंपो सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि 13 से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें 10 लोगों को गंभीर हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी घायलो को सीएचसी कैसरगंज पहुंचाया गया। जहां से सभी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में PHD कोर्सेस में एडमिशन शुरू, आवेदन के लिए यहां करें क्लिक

वहीं हादसे (bahraich road accident) बाद आरोपी ड्राइवर डंफर के साथ भाग गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उधर, घायल राजितराम ने बताया कि वह अपने दीदी का तिलक लेकर लोगों के साथ रुकनपुर गया हुआ था। वापसी में यह हादसा हुआ। बता दें कि बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था। गुरुवार को तिलक था। जहां मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ तिलक चढ़ाने के लिए रूकनापुर गांव ऑटो से गया था।

तिलक चढ़ाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे। वहीं रात एक बजे के करीब सभी ऑटो सवार लखनऊ- बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने जैसे ही पहुंचे तेज रफ्तार में डंपर ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। मृतकों में भगवान प्रसाद (48), अनिल (15), खुशबू (35), जयकरन (40) और हरिश्चंद्र (45) निवासी लाला की मौत हो गई। ये सभी अहिरन पुरवा के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायलों में नन्हे (25),सत्यम (7), राजित राम (12), मंगल (70), कैलाश ( 50), रामदीन (70) , नंदलाल (45), प्रदीप (10), सुनीता (50),चंदन (10), शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version