Home उत्तराखंड बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव: शाम 5 बजे तक 55.42 फीसदी मतदान, आठ...

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव: शाम 5 बजे तक 55.42 फीसदी मतदान, आठ को आएंगे नतीजे

ghosi-by-election

देहरादून: बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 55.42 फीसदी मतदान के साथ चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस सीट पर कुल 118264 मतदाताओं में से 65 हजार से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।

शाम 5 बजे तक 65 हजार से अधिकर लोगों ने किया मतदान

चुनाव आयोग के मुताबिक, बागेश्वर उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 188 बूथों पर कुल 65 हजार 542 लोगों ने मतदान किया। दोपहर तीन बजे तक 45.77 लोग मतदान कर चुके थे। दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान हुआ है जबकि 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में एक लाख, 18 हजार, 225 मतदाता हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत कुल पांच प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गई है। चुनाव नतीजे 08 सितंबर को घोषित किये जायेंगे। दूरदराज के गांवों से बड़ी संख्या में मतदाता महिलाएं वोट डालने के लिए पैदल ही मतदान स्थल तक पहुंचीं। मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह दिखाई दिया। डंगोली बूथ पर 95 साल की बिरमा देवी को कुर्सी पर बिठाकर मतदान केंद्र तक लाया गया. भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित बूथ पर और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने अपनी पत्नी रितु बसंत के साथ मंडलसेरा बूथ पर मतदान किया। कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत और आईजी ने चुनाव नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर मतदान की जानकारी ली।

मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में मतदान किया। सुबह 9 बजे तक 10.2 फीसदी मतदान हुआ। मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी उत्साह देखा जा रहा है। दिव्यांग मतदाता भी कर रहे हैं मतदान. पूर्व मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली है। इस आरक्षित विधानसभा सीट के लिए पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांतिदल के अर्जुन कुमार देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली सहित पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 188 मतदेय स्थल और 172 मतदेय स्थल के अलावा 15 मतदेय स्थल, तीन जोन, 28 सेक्टर बनाए गए थे। 15 माइक्रो ऑब्जर्वर समेत कुल 834 मतदान कर्मी, 1444 सुरक्षा कर्मी, 6 एफएसटी और 10 एसएसटी तैनात किये गये थे। विकलांगों और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस उपचुनाव में पांच आदर्श और एक सखी बूथ बनाये गये थे।

यह भी पढ़ेंGhosi By Election: घोसी विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 49.42 फीसदी मतदान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version