Home फीचर्ड बादशाह का नया गाना ‘बचपन का प्यार’ रिलीज, सहदेव का कूल अंदाज...

बादशाह का नया गाना ‘बचपन का प्यार’ रिलीज, सहदेव का कूल अंदाज देखने लायक

मुंबईः छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो की आवाज में वायरल हुआ गाना ‘बचपन का प्यार’ सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है और यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। अब इस छोटे से बच्चे सहदेव के ‘बचपन का प्यार’ को बाॅलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह ने अपने अंदाज में रीक्रिएट किया है।

यह गाना आज रिलीज भी कर दिया गया है। रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही लाखों ने इसे सुना और पसंद भी कर रहे हैं। बादशाह, सहदेव दिरदो के अलावा रिको और आस्था गिल ने गाने में अपनी आवाज दी है। गाने में सहदेव का ड्रेसिंग सेंस और कूल अंदाज देखने लायक है।

यह भी पढ़ें-सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में युवती पर किया ब्लेड से…

इस गाने में छोटा सा सहदेव किसी प्रोफेशनल सिंगर से कम नहीं लग रहा है। वहीं बादशाह और आस्था गिल भी एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में सहदेव ने अपनी ऑरिजिनल लाइने गायी हैं। ‘बचपन का प्यार’ सांग के अब तक कई रील भी बन चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version