Badrinath Dham: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों ने के साथ भगवान बद्री विशाल दर्शन किये। भगवान बद्रीनाथ की विशेष पूजा में शामिल होने के बाद सिंहद्वार पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बद्रीनाथ धाम का प्रसाद और शॉल भेंट कर शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे का स्वागत किया।
आपको बता दें कि चारधाम यात्रा 2023 के समापन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। गंगोत्री धाम के कपाट 14 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे। यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होंगे। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने कहा- बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को यमराज भी नहीं बचा सकते
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को बागी शिवसेना विधायकों की अयोग्यता के संबंध में 31 दिसंबर तक अपना फैसला देने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने 31 दिसंबर को शिंदे सरकार की विदाई की बात कही। साल 2023 के अंत के साथ ही 31 दिसंबर महाराष्ट्र की नाकारा शिंदे सरकार का आखिरी दिन होगा।
दोनों गुटों पर 31 दिसंबर होगा फैसला
मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके 39 समर्थक विधायक शिवसेना से बगावत कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और पार्टी दो गुटों में बंट गई थी। इसके बाद विधायकों की अयोग्यता को लेकर ठाकरे गुट और शिंदे गुट ने एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को दोनों गुटों के विधायकों की अयोग्यता पर 31 दिसंबर या उससे पहले फैसला लेने का आदेश दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)