Bade Miyan Chote Miyan Teaser: बाॅलीवुड कलाकार अक्षय कुमार और टाइगर श्राॅफ की जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है। जिसका टीजर आज कुछ समय पहले ही मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का टीजर देखने के बाद फैंस अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्राॅफ की फिल्म मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में आती है। दोनों की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाली हैं। यही कारण है कि बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार और टाइगर श्राॅफ को एक साथ देखने के लिए उनके चाहने वाले बेताब हैं।
हालांकि अब मेकर्स ने इसका टीजर जारी दिया है। बड़े मियां छोटे मियां का टीजर बेहद शानदार है, जिसे देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। मेकर्स ने बुधवार को टीजर जारी किया है, जो देखने में फुलऑन एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है।
अक्षय कुमार और टाइगर श्राॅफ धांसू एंट्री
अगर हम टीजर की बात करें तो इसकी शुरूआत विस्फोटों, हेलीकॉप्टरों और मिसाइलों से होती है। इसके बाद टीजर में साउथ के कलाकार पृथ्वीराज सुकुमारन की धांसू एंट्री होती है, जिन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। पृथ्वीराज की आवाज आती है, जो कहते सुनाई देते हैं प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो भूत, भविष्य और वर्तमान को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा?
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, खड़गे के सहयोगी रुद्रैया BJP में हुए शामिल
इसके बाद टीजर में अक्षय कुमार और टाइगर श्राॅफ की धमाकेदार एंट्री होती हे। दोनों इस फिल्म में आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में टाइगर बोलते हैं, दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम। इसके बाद अक्षय कुमार कहते हैं, बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम। इसके बाद एक के बाद एक कई एक्शन सीक्वेंस टीजर में देखने को मिलते हैं।
ईद के मौके पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर को देखकर फैंस की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। जिसमें कई लोगों को दोनों कलाकारों का एक्शन काफी पसंद आ रही है। वहीं कई फैंस को फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं। खैर ये फिल्म इसी साल अप्रैल के महीने में रिलीज होने जा रही है। बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर के अलावा अलाया एफ, रोनित राॅय, सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)