Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़Bade Miyan Chote Miyan: बिना किसी कट के पास हुई अक्षय कुमार...

Bade Miyan Chote Miyan: बिना किसी कट के पास हुई अक्षय कुमार की फिल्म, मिला ये सर्टिफिकेट

Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस पिछले काफी समय से कर रहे हैं। ये दोनों एक साथ पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म बड़े मियां छोटे मिया इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अक्षय अब वो ‘बड़े मियां’ बनकर ‘छोटे मियां’ के साथ एंटरटेनमेंट का नया डोज लेकर आने के लिए तैयार हैं।

बड़े मियां छोटे मियां को मिला यूए सर्टिफिकेट

बता दें कि फिल्म का ऐलान पिछले साल ही मेकर्स ने कर दिया था, इसी के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया था। अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से मिलने वाले सर्टिफिकेट की जानकारी भी सामने आई है। बड़े मियां छोटे मियां को यूए (U/A) सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। इसका मतलब ये फिल्म हर कोई देख सकता है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।

मिशन दक्षिण PM मोदी, केरल को दी 4000 करोड़ की सौगात, CM विजयन की चिंताओं को किया दूर

इस दिन ​होगी रिलीज

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ द्वारा अभिनीत फिल्म इसी साल ईद के मौके 10 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पसंद आएगी और सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई भी करेगी।

अगर हम बात करें अक्षय कुमार के काम की तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘ओ माय गॉड 2’ थी, जिसको ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया था। वहीं अगर हम बात करें टाइगर श्रॉफ की तो उनकी पिछली रिलीज फिल्म गणपत थी। हालांकि उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें