कहीं आपके बच्चे के पेट में कीड़े तो नहीं…ऐसे करें पहचान

0
40
tomach-pain-in-kids

Stomach Worms in Children, नई दिल्लीः गर्मियों में अक्सर पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चों के पेट में कीड़े पड़ जाते है, जो उनकी सेहत को खराब कर सकते हैं। इस संक्रमण को मृदा जनित कृमि (Soil-Transmitted Helminths) कहा जाता है। क्‍योंकि ज्‍यादातर यह समस्‍या मिट्टी के माध्‍यम से बच्‍चों के शरीर में पहुंच जाती है।

इसी कारण बच्चे में पेट दर्द की समस्या होती है। जिससे बच्चों में चिड़चिड़ापन और शारीरिक कमजोरी होती है। हालांकि अक्सर माता-पिता यह नहीं समझ पाते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो आइए जानते है कि बच्चों के पेट में कीड़े होने के क्या लक्षण हैं ? साथ ही जानेंगे इसके घरेलू उपाय ….

बच्चों के पेट में कीड़े होने के लक्षण

  • अगर बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो अपच की समस्या हो सकती है। जिससे पेट में दर्द और ऐंठन के बाद डायरिया हो सकता है।
  • अगर आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो पेट में अचानक तेज दर्द हो सकता है। साथ ही उसे भूख भी नहीं लगेगी या फिर अचानक भूख लगने की समस्या बढ़ जाएगी।
  • पेट में कीड़े होने पर वे कार्बन-डाइऑक्साइड और अन्य गैसें बनाते हैं। इसकी वजह से बच्चे के मुंह से दुर्गंध आ सकती है।
  • पेट में कीड़े (Stomach Worms in Children) होने पर मल त्यागने वाले मार्ग में खुजली और संक्रमण की समस्या हो सकती है। इसके अलावा बच्चे के मल में सफेद कीड़े भी दिख सकते हैं।

इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

अजवाइन

अजवाइन में एंटीबैक्टीरियल तत्व भी पाए जाते हैं जो कीड़ों को मारते हैं, इसलिए एक चुटकी काला नमक और आधा ग्राम अजवाइन का चूर्ण मिलाकर इस चूर्ण को रोज शाम को गर्म पानी के साथ बच्चे को दें, कीड़े बाहर आ जाएंगे।

tomach-pain-in-kids

नीम के पत्ते

नीम के पत्ते एंटीबायोटिक होते हैं, जिनमें सभी तरह के कीड़ों और बैक्टीरिया को नष्ट करने की क्षमता होती है, इसलिए नीम के पत्तों को पीसकर उसमें शहद मिलाकर बच्चे को दें।

tomach-pain-in-kids

करेले का जूस

अगर आपके बच्चे के पेट में कीड़े (Stomach Worms in Children) हैं तो पेट में आप अपने बच्चे को करेले का जूस भी दे सकते हैं। यह भी कीड़ों को मारने में मदद कर सकता है।

tomach-pain-in-kids

पपीता

पपीते के बीज भी इस समस्या में काफी फायदेमंद माने जाते हैं। आप इन्हें सुखाकर पाउडर बना लें और फिर गर्म पानी में डालकर बच्चे को रोजाना पिलाएं, इससे कीड़े निकल जाएंगे।

tomach-pain-in-kids

तुलसी

अगर पेट में कीड़े हैं, तो आप तुलसी के पत्तों से उनका इलाज कर सकते हैं। तुलसी के पत्तों या तुलसी के अर्क से पेट के कीड़े मर जाते हैं। तुलसी के पत्तों का अर्क बनाकर बच्चे को दें, इससे आराम मिलेगा।

tomach-pain-in-kids

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)