रामगढ़ : शहर के सौदागर मोहल्ले में एक हिंदू युवती से जबरन दोस्ती करने के लिए उसकी गर्दन पर चाकू रखने के मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने गुरुवार को कहा कि लव जिहादियों को झारखंड पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। वे बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के डीजीपी से आग्रह किया है कि ऐसे गंभीर मामले को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा है कि झारखंड में लव जिहादियों के हौसले काफी बढ़ गए हैं। उन्हें न तो प्रशासन का डर है और न ही दोबारा पकड़े जाने का डर। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को अरमान खान नामक युवक ने लव जिहाद में रामगढ़ की ममता की बेरहमी से हत्या कर दी तो आरजू ने ममता की बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। उस मामले में आरजू को गिरफ्तार किया गया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से एक लड़की को दोस्ती करने के लिए मजबूर किया। आठ अन्य अपराधियों के साथ, वह उसके घर में घुस गया और उसे मारने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें..हाईवे पर कई वाहनों को टक्कर मारकर पलटा ट्रेलर, बाइक सवार की मौत
बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा है कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हैं। गिरिडीह का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रामगढ़ में ऐसा दुस्साहस हो गया है। उन्होंने इस कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी कटघरे में खड़ा किया है। साथ ही कहा कि केरल स्टोरी भले ही एक काल्पनिक फिल्म लगती हो, लेकिन झारखंड में इस तरह की साजिश बड़े पैमाने पर चल रही है। इसे रोकने के लिए पहल की जानी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)