चतरा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को सिमरिया में संकल्प यात्रा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखे अंदाज में हमला बोला। मरांडी ने कहा कि राज्य में पिछले चार साल से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार 24 घंटे जनता को धोखा दे रही है, साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री खुद को स्मार्ट और जनता खुद को बेवकूफ समझते हैं।
मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि विज्ञापन पर विज्ञापन निकलते रहे। कई भर्तियां बीत गईं लेकिन बेरोजगार युवाओं को न तो नौकरी मिली और न ही बेरोजगारी भत्ता। हेमंत सोरेन ने पिछड़ा वर्ग को भी बहुत धोखा दिया। मुख्यमंत्री ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बगैर पंचायत चुनाव कराए और जब निकाय चुनाव की बात आई तो ट्रिपल टेस्ट कराने से कतरा गए। कोर्ट के निर्देश के बावजूद अभी तक ट्रिपल टेस्ट का काम शुरू नहीं हो सका है। इसे पिछड़ा वर्ग आयोग के माध्यम से कराने की बात चल रही थी, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आयोग का अध्यक्ष कौन है।
ये भी पढ़ें..झारखंड में तेजी से फैल रहा डेंगू-चिकनगुनिया, 302 संदिग्ध मामलों से विभाग सतर्क
झारखंड राज्य भाजपा की देन
मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों को उजाड़ती नहीं, बल्कि बसाती है। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य भाजपा की देन है। झामुमो ने कांग्रेस के साथ मिलकर अलग राज्य का आंदोलन चलाया लेकिन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने अलग राज्य दिया। हर गांव तक सड़कें पहुंचाई गईं। नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 साल में झारखंड में 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनवाईं। हर घर में शौचालय पहुंचाया। स्थाई प्रधानमंत्री आवास दिया। आयुष्मान भारत से इलाज सुनिश्चित किया। किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)