Home देश बाबूलाल ने राज्यपाल से की राष्ट्रपति शासन की मांग, बोले- झारखंड में...

बाबूलाल ने राज्यपाल से की राष्ट्रपति शासन की मांग, बोले- झारखंड में संवैधानिक तंत्र ध्वस्त

babulal-marandi-on-alliance

रांची: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंगलवार को झारखंड के राज्यपाल को पत्र लिखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि राज्य में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार की जांच करने वाली एजेंसियों ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए वर्ष 2022 से अब तक राज्य सरकार को कई पत्र लिखे हैं, लेकिन राज्य सरकार और उसके अधिकारी इन पत्रों को नजरअंदाज कर रहे हैं। मरांडी (Babulal Marandi) ने कहा कि भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों पर भी सरकार जिस तरह से उदासीन और निष्क्रिय है, वह इस बात का प्रमाण है कि राज्य में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है।

बाबूलाल (Babulal Marandi) ने लिखा, ‘मैं इस तथ्य से अवगत हूं कि भ्रष्टाचार के मामलों में उच्च सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के अनुरोध को छोड़कर, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के कार्यालय में दस से अधिक ऐसे मामले लंबित हैं। जांच एजेंसियों को न तो कोई प्रतिक्रिया दी गई है और न ही कोई कार्रवाई की गई है, खासकर ऐसे मामलों में जहां एजेंसियों द्वारा उपरोक्त अनुरोध के साथ कई सबूत उपलब्ध कराए गए हैं।

ये भी पढ़ें..हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल मरांडी, बोले- झारखंड में कानून व्यवस्था फेल

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने लिखा, मैंने इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था, लेकिन अब तक दोनों में से किसी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।’ ऐसी स्थिति में, किसी भी व्यक्ति के लिए यह निष्कर्ष निकालना उचित है कि राज्य सरकार एक साजिश के तहत आरोपी व्यक्तियों को सक्रिय रूप से बचा रही है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आप तुरंत हस्तक्षेप कर यह सुनिश्चित करें कि राज्य सरकार कानून/संविधान के अनुसार काम करे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version