उज्जैन: आज श्रावण मास का पहला सोमवार (Sawan Somvar) है। बाबा महाकाल (Baba Mahakal) आज शाम नगर भ्रमण पर निकलेंगे और जनता का हाल जानेंगे। फिलहाल शहर में करीब 2 लाख श्रद्धालु बाबा के दर्शन और शाम को निकलने वाली सवारी देखने के लिए जुटे हैं। शाम तक यह संख्या 3 लाख तक पहुंचने की संभावना है।
सोमवार शाम 4 बजे कोटितीर्थ के पास स्थित महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की पूजा-अर्चना के बाद चांदी की पालकी में बाबा को विराजमान किया जाएगा। इसके बाद बाबा को महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार पर लाया जाएगा. यहां गार्ड ऑफ ऑनर होगा. इसके बाद पुलिस बैंड की मधुर धुन पर बाबा महाकाल पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे।
ये भी पढ़ें..आज निकलेगी भगवान महाकाल की सवारी, शासन ने पहले ही कर ली तैयारी
बाबा मनमहेश स्वरूप में दर्शन देंगे
इस साल श्रावण-भादौ माह में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की 10 सवारियां निकलेंगी। सोमवार को बाबा महाकाल मनमहेश स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी महाकाल मंदिर से कोट मोहल्ला चौराहा, गुदरी, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। यहां बाबा का मां शिप्रा के जल से अभिषेक किया जाएगा, जबकि मंदिर की ओर से मां शिप्रा की पूजा की जाएगी। इसके बाद पालकी पुन: मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, खाती का मंदिर, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौक, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी, कोट मोहल्ला चौराहा होते हुए शाम 7 बजे से पहले महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)