Home फीचर्ड Mahakal Sawari : श्रावण मास की पहली सवारी, नगर भ्रमण पर...

Mahakal Sawari : श्रावण मास की पहली सवारी, नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल

baba-mahakal-sawari

Mahakal Sawari :  विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी भगवान महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में श्रावण माह के पहले दिन आज सोमवार को पहली सवारी निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान महाकाल पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे और अपने भक्तों को मनमहेश स्वरूप में दर्शन देंगे।

नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल   

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना ने बताया कि, आज ठाठ-बाट और पूरे परंपरागत तरीके से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शाम चार बजे भगवान महाकाल पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

शिप्रा नदी के जल से होगा अभिषेक  

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, मन्दिर के मुख्यद्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी में विराजमान भगवान मनमहेश को सलामी देंगे। बता दें, भगवान महाकालेश्वर की पालकी मन्दिर से निकलने के बाद महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: दुकानों को नेमप्लेट लगाने की जरूरत नहीं…SC ने यूपी सरकार के आदेश पर लगाई रोक

इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वकर मन्दिर पहुंचेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version