ICC ODI Cricketer Of The Year: अफ़गानिस्तान के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) को सोमवार को ICC अवार्ड्स में ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब अफ़गानिस्तान के किसी खिलाड़ी ने ICC से प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड जीता है। इससे पहले अफ़गानिस्तान के राशिद खान को दशक का टी20 खिलाड़ी चुना गया था। अब अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने एक नया इतिहास रच दिया है, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा।
Azmatullah Omarzai: 52.17 की औसत बनाए रन
24 वर्षीय इस अफगानी खिलाड़ी ने पूरे साल बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने पिछले साल 52.17 की औसत से 417 रन बनाए जबकि 20.47 की औसत से 17 विकेट चटकाए थे। ये काम उन्होंने केवल 14 वनडे मैचों में ही किया है। पिछले साल अफ़गानिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा वनडे रन रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाए थे। वहीं अजमतुल्लाह उमरजई दूसरे नंबर पर थे। साल 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 36 वनडे मैच खेले हैं और 30 विकेट लिए हैं। वहीं, उनके बल्ले से 907 रन भी निकले हैं।
ये भी पढ़ेंः- WI vs PAK 2nd Test: वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
Azmatullah Omarzai: IPL में पंजाब के लिए खेलते हैं अज़मतुल्लाह
बता दें कि अज़मतुल्लाह उमरज़ई आईपीएल में भी खेलते नज़र आते हैं। पहले वो गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में ले लिया है। आईपीएल में अब तक सात मैच खेलते हुए अज़मतुल्लाह ने 42 रन बनाए हैं और इस दौरान 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं। अब देखना ये है कि पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए वो कैसा प्रदर्शन करते हैं।