प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

आजमगढ़: दिनदहाड़े तीन युवकों पर चाकू से हमला, दो की मौत, एक की हालत नाजुक

attack

 

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ लोग आए दिन बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला आजमगढ़ जिले का है जहां में सोमवार को बाइक सवार तीन युवकों पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां दो की मौत हो गई। वहीं तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना के पीछे का कारण मुखबिरी की आशंका की है। कई थानों की फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंच चुके हैं। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया हुसैनाबाद गांव निवासी असमर (23) पुत्र अशरफ ने सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे अपने दो साथियों काजिम (25) पुत्र फहीम और मुशीर (22) पुत्र असलम के साथ गांव में बाइक से दो-तीन चक्कर लगाए। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने अपने साथियों के साथ इन तीनों पर चाकू से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें- अब्दुल्ला के धारा 370 के बयान पर भड़की बीजेपी, लगाए ये गंभीर आरोप

चाकू लगने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही असमर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना देने के साथ ही तीनों को लेकर परिजन जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां कुछ ही देर बाद असमर व काजिम की मौत हो गई। वहीं मुशीर का इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी होते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीम फरार हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।