Home फीचर्ड आजम से मुलाकात के बाद बीजेपी पर बरसे अखिलेश, बोले- बॉन्ड ने...

आजम से मुलाकात के बाद बीजेपी पर बरसे अखिलेश, बोले- बॉन्ड ने बजाई बैंड

सीतापुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार दोपहर जिला जेल में बंद आजम खां से मुलाकात की। जेल में दोनों के बीच मुलाकात एक घंटे से ज्यादा समय तक चली। इस मुलाकात के दौरान रामपुर के सपा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक और नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता भी अखिलेश यादव के साथ जेल के अंदर गए थे।

जल्द हो सकता है उम्मीदवार का ऐलान

आजम से अखिलेश यादव की यह मुलाकात रामपुर सीट के लिए अहम मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि आजम के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनने के बाद ही अखिलेश यादव रामपुर और आसपास की अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि आजम खान 22 अक्टूबर 2023 से जिला जेल सीतापुर में बंद हैं। लोकसभा चुनाव के चलते पहले चरण में रामपुर सीट के लिए नामांकन शुरू हो चुका है। 27 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख होने के बावजूद सपा ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। अब आजम से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं।

जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव महोली के पूर्व विधायक और सपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने रामपुर से आए कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा

जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। आजम खान के बारे में बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सब जानते हैं कि जेल में जिंदगी कैसे कटती है, जेल तो जेल होती है। बीजेपी पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है लेकिन ऐसा लगता है कि बीजेपी झूठे केस दर्ज कराने में पूरे ब्रह्मांड में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रही है, इसके पीछे की वजह चुनावी बॉन्ड का खेल है। जरा देखिये दिल्ली में क्या हो रहा है? क्या देश यह स्वीकार करेगा कि झूठे मुकदमे दर्ज कर लोगों को जेल भेजा जाये? अन्याय की कोई उम्र नहीं होती लेकिन सत्य की जीत होगी।

अखिलेश ने कहा कि चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल भेजने से लोकतंत्र की जीत नहीं होगी, सरकार उन लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है जो लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास इसका जवाब नहीं है। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पेपर होते हैं। लीक हो गया है। जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ेंः-DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 80 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है मामला?

पल्लवी पटेल द्वारा दिए गए बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि जाने वालों की कहानी बहुत लंबी है, कोई क्यों जा रहा है यह मीडिया से बेहतर कोई नहीं जानता। बीजेपी के पास इस बात का जवाब नहीं है कि उन्हें किससे और क्यों चंदा मिला है? चुनावी बांड ने भारतीय जनता पार्टी का बैंड बजा दिया है, इसलिए गिरफ्तारियां हो रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version