मुंबईः आयुष्मान खुराना, रकुलप्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत फिल्म ‘डाॅक्टर जी’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। फिल्म को लेकर काफी सकारात्मक रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर के आने के बाद से ही आयुष्मान खुराना के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन को लेकर बाढ़ सी आ गयी है। फैंस फिल्म को देखकर काफी खुश हैं। लगभग 36 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ने अपनी मुनाफा तो निकाल ही लिया है। साथ ही फैंस के रिएक्शन को देखकर यह लग रहा है कि फिल्म कई और फिल्मों के लिए मुसीबत भी बन सकती है। रिलीज के पहले फिल्म को एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी मिली थी। सिनेमाघरों में फिल्म ‘डाॅक्टर जी’ के लिए एडवांस बुकिंग भी लगातार चल रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और वह आयुष्मान खुराना के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आयी।
Ayushmann Khurana’s last 3 disasters are!
— KRK (@kamaalrkhan) October 9, 2022
1) Gulabo Sitabo!
2) ChandigarhKA!
3) Anek!
4th one can be #DoctorG
फिल्म समीक्षक केआरके ने भी आयुष्मान खुराना की फिल्म पर अपनी राय दी है। हो सकता है कि यह राय आयुष्मान के फैंस को पसंद न आए। केआरके ने कहा कि आयुष्मान खुराना की आखिरी 3 मोस्ट डिजास्टर फिल्मे गुलाबो सिताबो, चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक हैं। अब चौथा डिजास्टर फिल्म ‘डाॅक्टर जी’ है। फिल्म का रिव्यू देते हुए सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि मैंने अभी फिल्म खत्म की है और सच में आयुष्मान खुराना का अभिनय कमाल का है। फिल्म साधारण लग सकती है, लेकिन यह अविश्वसनीय रूप से प्रभावी है। रकुलप्रीत की एक्टिंग दमदार है। आपको अपने काम पर गर्व करना चाहिए। सभी ने अच्छी परफॉर्मेंस दी।
कॉमेडी संग इमोशन का तड़का #DoctorG#DoctorGReview #MovieReview@NavbharatGoldhttps://t.co/90kjQWEwO4
— Prashant Jain / प्रशांत जैन (@IamPrashantJain) October 14, 2022
ये भी पढ़ें..बिहार में राजद को लगा करारा झटका, विधायक अनिल सहनी की…
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि काॅमेडी के साथ इमोशन का तड़का। एक अन्य यूजर ने कहा कि फिल्म ‘डाॅक्टर जी’ बहुत बढ़िया मूवी है। हास्य और भावनाओं के स्पर्श के साथ जटिल विषय को खूबसूरती से दिखाया गया। आयुष्मान खुराना का अभिनय उत्कृष्ट है।
#DoctorGReview: Awesome Movie.
— Awesome Entertainment (@imRoshan8) October 14, 2022
Hilarious, Complicated Subject Beautifully With a Touch Of Comedy And Emotions. Aayushmann Khuranna Excellent Performance.#DoctorGReview.
1st Half: Hilarious
2nd Half : Emotional
Rating : ⭐⭐⭐⭐
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…