देश Featured मनोरंजन

दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुए आयुष्मान खुराना

AUSHMAN KHURANA

 

मुंबई: समाज की रूढ़ीवादी सोच बदलने वाली बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के लिए पहचाने जाने वाले आयुष्मान खुराना ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है। प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन की 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम शामिल किया गया है। आयुष्मान इस लिस्ट में शामिल होने वाले वो सबसे युवा भारतीय हैं। कलाकारों वाली कैटेगरी में आयुष्मान खुराना के साथ मिचैला कोल, डैपर डैन, जैनिफर हडसन, यो यो मा और अली वॉन्ग जैसे कलाकारों के नाम हैं।

आयुष्मान खुराना के अलावा भारत की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल किया गया है। पीएम मोदी का नाम नेताओं की श्रेणी में शामिल किया गया है। वहीं, आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है और एक इंफोबैनर शेयर किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है ।उन्होंने अपनी टाइम मैगजीन वाली तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट टाइम्स ने जारी कर दी है और मैं इस समूह का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।" आयुष्मान खुराना का नाम इस लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CFdj1oojZqm/?utm_source=ig_web_copy_link  

आयुष्मान ने कहा, "टाइम्स ने जो पहचान मुझे दिलाई है उसके लिए मैं बहुत अविभूत हूं। एक कलाकार के तौर पर मैंने सिनेमा के जरिए समाज में बस कुछ सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। ये पल मेरे यकीन और सफर में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।"

बता दें, आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के सबसे चहेते सितारों में से एक हैं। देश-दुनिया में उनकी लंबी Fan Following है। आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में अलग तरह की फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। सच्ची घटना पर आधारित फिल्म आर्टिकल 15, विक्की डोनर, दम लगा के हईशा, अंधाधुन, बधाई हो के अलावा उनकी अन्य कई फिल्में सुपरहिट रही हैं। एक अभिनेता होने के साथ-साथ आयुष्मान खुराना एक शानदार गायक और लेखक भी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में गाने भी गाए हैं। हालांकि यह मुकाम हासिल करने के लिए आयुष्मान खुराना ने काफी संघर्ष किया है। आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें-अनुराग कश्यप पर बलात्कार का केस दर्ज, अब होगी गिरफ्तारी !

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने आयुष्मान खुराना की तारीफ करते हुए टाइम मैगजीन के लिए लिखा, "मुझे आयुष्मान उसकी बहुमुखी प्रतिभाओं के लिए फिल्म विक्की डोनर से याद है। जाहिर तौर पर उससे पहले भी वह कई आयामों में सालों से मनोरंजन जगत का हिस्सा रहा है, लेकिन वो वजह जिसके चलते मैं और आप आज उसके बारे में बात करते हैं वो है यादगार फिल्मों और अनूठे किरदारों के द्वारा उसका छाप छोड़ जाना।"