Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

मौसमी बीमारियों के साथ ही कोरोना को दूर रखने का आयुर्वेद में है दम

फर्रुखाबादः कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण और सर्दी जनित बीमारियों से बचने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहुत आवश्यक है। इसके लिए आयुर्वेदिक नुस्खे काफी सहायक सिद्ध हो सकते हैं। आसानी से उपलब्ध होने वाली हल्दी, अदरक, तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, लौंग आदि का सही मात्रा में सेवन करने से संक्रमण में तो निजात मिलती ही है, साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। सर्दी, खांसी, जुकाम आदि में आयुर्वेदिक काढ़ा व कुछ चूर्ण व वटी के प्रयोग से जल्द ही आराम मिलता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है।

आयुर्वेदिक दवाइयां किसी भी तरह से शरीर पर कोई भी प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालती हैं। इनका सेवन लाभकर है। लेकिन कभी भी आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन भी प्रशिक्षित चिकित्सक की परामर्श के बिना न करें। सर्दी व संक्रमण से बचने के लिए सुबह-शाम गर्म पानी जरूर पियें। गले में किसी तरह की अगर खराश है तो गुनगुने पानी से गरारे करें। रोजाना सही मात्रा में काढ़ा का सेवन करें।

यह भी पढ़ेः Australian Open: जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे मेदवेदेव और रुबलेव

मौसमी फल व सब्जियों का सेवन करें, संतुलित आहार लें, व्यायाम व योग करते रहें। कोरोना वायरस से निपटने के लिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। किसी तरह का मानसिक दबाव न महसूस करें, थोड़ी सी सतर्कता के साथ आप इस संक्रमण से बच सकते हैं। थोड़े-थोड़े समय के अंतराल के बाद हाथ साबुन से धुलते रहें। शारीरिक दूरी का पालन करें, रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लें। आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर न निकलें, हाथ से अपनी आंखें, नाक और मुंह को बार-बार न छुएं। यदि किसी व्यक्ति को बुखार,सूखी खांसी, सांस लेने में परेशानी, सिर दर्द, खांसी मांसपेशियों में दर्द बुखार, थकान के लक्षण दिखे तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपनी कोरोना जांच अवश्य करवाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)