Home उत्तर प्रदेश Video: पतली कमरिया मोरी… गाने पर महिला सिपाहियों को रील बनाना पड़ा...

Video: पतली कमरिया मोरी… गाने पर महिला सिपाहियों को रील बनाना पड़ा भारी, SSP ने किया सस्पेंड

अयोध्याः उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ‘राम जन्मभूमि’ स्थल पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों (women constables) का रील बनाना महंगा पड़ गया। ‘राम जन्मभूमि’ स्थल पर सुरक्षा के तौर पर तैनात चार महिला पुलिस कांस्टेबलों को भोजपुरी सॉन्ग पतली कमरिया मोरी..पर डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के बाद चारों को निलम्बित कर दिया गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब साझा किए जा रहे वीडियो में निलम्बित कांस्टेबल वर्दी में नहीं थी।

ये भी पढ़ें..Himachal: IPS अरविंद दिग्विजय नेगी की सेवाएं बहाल, गिरफ्तारी के बाद से थे निलम्बित

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी. ने अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल (women constables) कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को निलम्बित करने का आदेश दिया। श्री राम जन्मभूमि सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों द्वारा वीडियो रील बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अयोध्या के एसएसपी मुनिराज ने कार्रवाई को लेकर अपना पक्ष रखा है।

एसएसपी ने कहा कि यह महिला सिपाही श्री राम जन्मभूमि सुरक्षा की वीआईपी ड्यूटी कर रही थी, लेकिन जिस तरह ड्यूटी को लेकर सीरियस होने के बजाय मनोरंजन कर रही थी। उससे अनुशासनहीनता दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में 3 महिला कांस्टेबल दिखाई दे रही हैं। जबकी चौथी महिला कांस्टेबल वीडियो बना रही थी। महिला पुलिस कांस्टेबलों का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी जानकारी मिली।

वहीं एसएसपी मुनिराज ने गुरुवार को अतिरिक्त एसपी (सुरक्षा) पंकज पांडे द्वारा दायर एक जांच रिपोर्ट के आधार पर कांस्टेबल कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह को निलम्बित करने का आदेश दिया। दरअसल राम जन्मभूमि परिसर में अस्थायी रामलला मंदिर के आसपास सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version