Home उत्तर प्रदेश Ayodhya Ram Mandir: प्रयागराज में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य...

Ayodhya Ram Mandir: प्रयागराज में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी

Ayodhya Ram Mandir , प्रयागराजः 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तर्ज पर प्रयागराज में भी राम उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए भव्य तैयारी की गई है। कार्यक्रम संयोजक लालू मित्तल ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे सिविल लाइंस हनुमान मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। जिसमें विशेष प्रकार की लाइटें और ध्वज होंगे।

500 साल बाद मनाई जाएगी दूसरी दीपावली

विशेष आकर्षण अत्यंत कठिन परिश्रम से बनाई गई राम मंदिर मॉडल को दर्शन करने के लिए प्रांगण में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे से सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में 11 हजार दीप जलाकर किया जाएगा और मुंबई के संगीतकारों द्वारा सुंदर कांड का पाठ शुरू किया जाएगा।

मंदिर में एक विशाल एलईडी लगाई जाएगी जिसमें सभी लोग सामूहिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या का लाइव प्रसारण देखेंगे। 12:32 प्राण प्रतिष्ठा के बाद शुभ मुहूर्त में भंडारा होगा, जो लगातार जारी रहेगा। सूर्यास्त के बाद शाम 6 बजे से शानदार आतिशबाजी की जाएगी और 500 साल बाद दूसरी दिवाली के रूप में मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..Ram Janmabhoomi: यातायात को लेकर योगी सरकार ने बनाया प्लान, ITMS सक्रिय

खास मौके पर कई लोगों को भेजा गया निमंत्रण

कार्यक्रम के आयोजक दीपक अग्रवाल ने इस खास दिन पर शहर के सभी लोगों को आमंत्रित करने की बात करते हुए कहा कि इस मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज, जन प्रतिनिधि, व्यापारी, डॉक्टर, लायन क्लब, इनर व्हील क्लब, रोटरी क्लब, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन एवं आम जनता की भागीदारी रहेगी। प्रचार-प्रसार का काम देख रहे अमरेंद्र सिंह ने बताया कि इस खास मौके पर कई लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है। जिसमें कई महामंडलेश्वर, साधु-संत, मंदिरों के पुजारी आदि शामिल हैं।

ram-mandir

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से विशेष मुलाकात के बाद उन्हें इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आने का निमंत्रण दिया गया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति जताई है। प्रयागराज के जन प्रतिनिधियों में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्द्धन बाजपेयी, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, केसरी देवी पटेल, मेयर गणेश केसरवानी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी आदि मौजूद रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version