Triple Talaq , अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर जलाने की कोशिश की और तीन तलाक दे दिया।
शौहर रास नहीं मोदी-योगी की तारीफ
बहराइच की रहने वाली मरियम की शादी दिसंबर 2023 में अयोध्या के दरवाजा निवासी अरशद से हुई थी। दोनों खुशी-खुशी साथ रह रहे थे और सब कुछ ठीक चल रहा था। मरियम को अपनी ससुराल अयोध्या बहुत पसंद थी। वह यहां के माहौल, वातावरण और आबोहवा से बहुत खुश थी। मरियम ने अयोध्या के माहौल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। यह बात उसके पति अरशद को रास नहीं आई। इस पर अरशद आगबबूला हो गया।
ये भी पढ़ेंः- घुसपैठियों की खाला और मौसी बनी बैठी हैं TMC सुप्रीमो- केशव प्रसाद की CM ममता पर तंज
पहले चेहरा जलाया फिर दिया तीन तलाक
गुस्से में उसने मरियम पर गर्म दाल फेंक दी। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कह दिया। मरियम ने कहा, “मैं गांव से हूं। अयोध्या नगरी में आई तो मुझे बहुत खुशी हुई। इसलिए मैं अपने पति से पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर रही थी। इस पर वह भड़क गए और मुझसे झगड़ा कर घर से निकाल दिया। लोगों ने सुलह कराकर मुझे वापस मेरे पति के पास भेज दिया लेकिन वह मुझे पीटने लगा।
सीएम योगी से लगाई न्याय की गुहार
उसने मुझ पर गर्म दाल डालकर जलाने की कोशिश की और तीन तलाक (Triple Talaq ) दे दिया।” मरियम का कहना है कि उसने कोई गुनाह नहीं किया है। उसने अपने देश के प्रधानमंत्री और अपने राज्य के मुख्यमंत्री की तारीफ की है, उसने कोई गुनाह नहीं किया है। मरियम न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। वह सीएम योगी से न्याय की गुहार लगा रही है।