Home उत्तर प्रदेश Ayodhya Deepotsav: देशभर में छोटी दिवाली की धूम, अयोध्या में निकली गई...

Ayodhya Deepotsav: देशभर में छोटी दिवाली की धूम, अयोध्या में निकली गई दीपोत्सव की भव्य झांकी

ayodhya-deepotsav

Ayodhya Deepotsav : देशभर में आज छोटी दीपावली (Diwali 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है। दीपावली के त्योहार से पहले रामनगरी अयोध्या पूरी तरह सज गई है। अयोध्या में आज आठवीं बार दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उससे पहले रामनगरी में शोभा यात्रा निकाली गई। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि दीपोत्सव से पहले अयोध्या में शोभा यात्रा निकाली जा रही है, इस यात्रा में स्कूल, कॉलेज और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया है।

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में आज बनेगा आज विश्व रिकॉर्ड बनेगा

बता दें कि अयोध्या में आज शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 25 लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे। साथ ही 1,100 श्रद्धालु मां सरयू की आरती करेंगे। आज विश्व रिकॉर्ड बनेगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 राज्यों के कलाकारों और 6 देशों के कलाकारों द्वारा रचित रामलीला भी खेली जाएगी।

Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में उत्साह और उमंग का माहौल

अयोध्या में आज उत्साह और उल्लास का अवसर है। जम्मू-कश्मीर से आईं कलाकार सुनेहा ने कहा कि हम खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं कि आज हम अयोध्या में अपने राज्य जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं सुहानी ने कहा कि आज अयोध्या में उत्साह और उमंग का माहौल है।

ये भी पढ़ेंः- Diwali 2024: दीपावली पर जरुर करें ये पांच उपाय

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली दिवाली मनाई जा रही है। यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। कलाकार ईशान शर्मा ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर से आया हूं और अयोध्या आकर मुझे जो खुशी मिल रही है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं पहली बार अयोध्या के दीपोत्सव का हिस्सा बना हूं, जो अपनी भव्यता को बयां कर रहा है।

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव के लिए रामनगरी तैयार

हिमाचल प्रदेश से आए कलाकार रोहित ठाकुर ने कहा कि आज हम अयोध्या में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैं सीएम योगी को बधाई देता हूं, जो इतना भव्य आयोजन कर रहे हैं। दीपोत्सव के लिए रामनगरी को पूरी तरह से सजाया गया है। मुख्यमंत्री योगी करीब 20 घंटे अयोध्या में रहेंगे। रामपथ पर देशभर से आए कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version