Home दुनिया 17 फरवरी तक रिमांड पर रहेंगी आंग सान सू की, सेना ने...

17 फरवरी तक रिमांड पर रहेंगी आंग सान सू की, सेना ने किया जंग का ऐलान

Netherlands, Dec 10 (ANI): Gambia's Justice Minister Abubacarr Tambadou and Myanmar's leader Aung San Suu Kyi attend a hearing in a case filed by Gambia against Myanmar alleging genocide against the minority Muslim Rohingya population, at the International Court of Justice (ICJ) in The Hague, on Tuesday. (REUTERS Photo)

नैपीटॉ: म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद हिरासत में ली गई नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की शीर्ष नेता आंग सान सू की की रिमांड पर रहने की अवधि को 17 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। सू की के वकील ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी है।

सू की के वकील खिन मॉन्ग जॉ ने बताया कि वह पॉवर ऑफ अटॉर्नी का एक लेटर जमा कराने के लिए कोर्ट आए हैं। साथ ही उन्होंने जिला जज से इस मामले में बातचीत भी की। जॉ ने बताया कि सू की की रिमांड पर रहने की अवधि को 17 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सू की इसके बाद की सुनवाई में कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगी।

‘सेना ने किया जंग का ऐलान’

ऐसा माना जा रहा है कि सेना अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी में है। काचिन में लगातार 9 दिन से सेना के तख़्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने म्यांमार की सेना पर लोगों के खिलाफ जंग का ऐलान का आरोप लगाया है।

यह भी पढे़ंः-क्रिकेटर युवराज सिंह पर एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा, जानें मामला

उल्लेखनीय है कि म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद सेना का पास सभी शक्तियां आ गई हैं। नेशनल लीग फॉर डेमाक्रेसी पार्टी की शीर्ष नेता आंग सान सू की सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। लोग इसके विरोध में बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Exit mobile version