Home फीचर्ड दर्शकों ने मोड़ा The Vaccine War से मुंह! नहीं दिखा पाई बॉक्स...

दर्शकों ने मोड़ा The Vaccine War से मुंह! नहीं दिखा पाई बॉक्स ऑफिस पर कमाल

Vivek Agnihotri's film The Vaccine War failed at the box office, magic did not work

The Vaccine War: नाना पाटेकर स्टारर ‘द वैक्सीन वॉर’ शुक्रवार, 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले दिन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं कर पाई।

फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ कोरोना महामारी के दौरान देश के हालात, इस भयानक महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई और भारत में वैक्सीन उत्पादन की कहानी बताती है। इस बात पर काफी चर्चा हुई कि यह फिल्म कैसी होगी, जो तीन साल पहले हुई इस भयानक बीमारी की यादें ताजा कर देगी। पहले दिन की कमाई को देखकर ऐसा लग रहा है कि दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया है।

4 दिनों में हुई सिर्फ इतनी कमाई

फिल्म ने पहले दिन करीब 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 90 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म तीसरे दिन सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी। कम बजट में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ को हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी समेत 11 भाषाओं में देश में 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक और राइमा सेन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी ने किया है।

विवेक अग्निहोत्री ने दर्शकों को दिया ये खास ऑफर 

वहीं, अब  दर्शनकों को सिनेमा घरों में खींचने के लिए फिल्म निर्माता विवेक अग्रिहोत्र ने खास  ऑफर निकाल है। उन्होंने द वैक्सीन वॉर को लेकर एक्स पर ट्वीट किया, दोस्तों आज रविवार है और कल गांधी जंयती है आप सभी इस मौके पर अपने परिवार संग द वैक्सीन वॉर देखने जाएं और टिकट फ्री में पाएं। यह फ्री टिकट आप अपने मेड या किसी महिला/कन्या को दें उन्हें और आपको आनंद मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version