प्रदेश हरियाणा

शराब तस्करों को पकड़ने गई टीम पर हमला, एसएचओ सहित कई पुलिस कर्मी घायल

photo_1_159

फरीदाबाद: शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले किए जाने का मामला सामने आया है। इस हमले में थाना सूरजकुंड एसएचओ सहित कई पुलिस कर्मचारी जख्मी हो गए। थाना एसएचओ का रविवार को जिला सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया।

बताया जा रहा है कि फरीदाबाद पुलिस अवैध शराब की बिक्री के मामले में दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी के लिए गांव आनंगपुर पहुंची थी, जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक सूरजकुंड थाने के एसएचओ सोहनपाल टीम के साथ अनंगपुर निवासी दो भाई संजय और सरजीत को गिरफ्तार करने पहुंचे थे, तभी उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से टीम पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-फैसले से पहले हनीप्रीत से मिलना चाहता है राम रहीम, बढ़ाई गई जेल की सुरक्षा

पुलिस के अनुसार ये दोनों भाई कच्ची शराब बनाकर यहां बेचते थे, जिसकी सूचना उन्हें मिली थी, इसी को लेकर वह यहां छापेमारी करने पहुंचे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को छुड़ाने व सरकारी काम में बाधा डालने का अलग मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश दोबारा शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)