Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यसंपादकीयसनातन संस्कृति पर चोट, खतरे में बच्चों का भविष्य

सनातन संस्कृति पर चोट, खतरे में बच्चों का भविष्य

देश में कुछ लोग आधुनिकता और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर लगातार सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इनका मकसद समाजिक बंधनों, रिश्तों, मर्यादाओं और चारित्रिक सीमाओं को दरकिनार कर अश्लीलता, आधुनिकता और स्वच्छंदता से सराबोर एक नई लकीर खींचना है, जो समाज के लिए भले ही नुकसादायक हो, लेकिन उन्हें और उन जैसे कुछ अन्य लोगों को बहुत पसंद है, किसी न किसी तरीके से उनको लाभ भी पहुंचा रहा है, इसलिए उसे बढ़ावा देने की कोशिशें बड़े पैमाने पर की जा रही हैं। समाज में ऐसे अराजक, अश्लील, अनैतिक और असामाजिक लोग हमेशा से रहे हैं, लेकिन पहले के जमाने में ऐसी बैठकों, चर्चाओं और शो के बारे में लोगों को पता ही नहीं चल पाता था, जिसकी वजह से उनका विरोध करना या उन पर लगाम लगा पाना मुश्किल होता था।

अब सोशल मीडिया के दौर में अच्छे-बुरे हर तरह की मानसिकता वाले लोगों और उनसे जुड़ी बैठकों, अश्लील चर्चाओं, आपत्तिजनक बयानों और सामाजिक एवं पारिवारिक मुद्दों से जुड़े अश्लील कॉन्टेंट को बढ़ावा देने वाले शो को वायरल होने में देर नहीं लगती है। इसका असर सामाजिक ताने-बाने पर तो पड़ता ही है, हमारे युवाओं और बच्चों के मन और मष्तिष्क को भी बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे शो और वीडियोज महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को बढ़ावा देने और सामाजिक व पारिवारिक मर्यादाओं को नुकसान पहुंचाने का प्रमुख कारण बन रहे हैं। सरकार को इंटरनेट पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियोज, रीयलिटी शो, पॉडकास्ट व अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर रोक लगाने के लिए जरूरी इंतजाम करने चाहिए।

हाल ही में यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में कुछ पार्टिसिपेंट्स ने अपनी गंदी और अश्लील मानसिकता का परिचय देते हुए न सिर्फ अश्लील और आपत्तिजनक बयान दिए बल्कि अपनी अनैतिक इच्छाओं की पूर्ति कराने वाले को आकर्षक भुगतान करने का प्रलोभन भी दिया। शो में मौजूद एक महिला पार्टिसिपेंट् ने भी अपनी अनैतिक इच्छाओं को बड़ी ही बेशर्मी के साथ लोगों के सामने रखा। हैरत की बात यह है कि शो में मौजूद सभी लोगों ने उनके बयानों का विरोध करने की जगह हंसकर और तालियां बजाकर उनका समर्थन किया। इस शो का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और शो के आयोजकों तथा उसमें पार्टिसिपेट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तक भी मामला पहुंच गया।

उन्होंने शो में कही गई अनैतिक बातों को गंभीरता से लिया और उस पर नाराजगी जाहिर की है, उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अनैतिक बयाबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी। फिलहाल, कॉमेडियन समय रैना के हिट स्टैंड-अप कॉमेडी शो- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। इस शो में लंबे समय से आपत्तिजनक और अश्लील कॉन्टेंट परोसे जाते रहे हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ उसकी पॉपुलरिटी बढ़ी है, बल्कि व्युअर्स की संख्या भी लाखों में हैं। हर उम्र के लोगों ने सब्सक्रिप्शन ले रखा है, जो आयोजकों की कमाई का बड़ा साधन बन चुका है।

पुलिस कमिश्नर और महिला आयोग से की गयी शिकायत

समय रैना के शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर एडवोकेट आशीष राय व अन्य ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं इस शो में रणवीर के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस की एक टीम इंडियाज गॉट लेटेंट के सेट पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर रणवीर की टिप्पणियों का बड़े पैमाने विरोध शुरू हो गया है। फेसबुक और एक्स पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपना विरोध और नाराजगी जाहिर करते हुए शो के आयोजकों और पार्टिसिपेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी है। यही नहीं ऑनलाइन कॉन्टेंट को रेगुलेशन और सेंसरशिप के अधीन लाने की आवश्यकता को लेकर भी पोस्ट किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, एमआईबी और अन्य संस्थाओं से शो और उसमें दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर आपत्ति जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

मर्यादा की सीमा लांघने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाईः फडणवीस

इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अगर मर्यादा की सीमा लांघी गई है, तो कार्रवाई की जाएगी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जा सकता। देवेंद्र फडणवीस ने शो में की गयी टिप्पणी के मुद्दे पर कहा कि मुझे भी इसके बारे में पता चला है। हालांकि, मैंने वह शो देखा नहीं है। ऐसा मेरे संज्ञान में आया है कि शो में अपमानजनक और अश्लील बातें की गईं। बोलने की आजादी है, लेकिन यह आजादी तब बाधित होती है, जब कोई इसको हल्के में लेता है, इसका दुरुपयोग करता है।

किसी भी व्यक्ति के बोलने की आजादी की भी एक सीमा होती है। अश्लीलता के भी कुछ नियम हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो जरूर कार्रवाई होगी। रणवीर इलाहाबादिया ने शो में की गयी टिप्पणी को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उसने एक वीडियो संदेश जारी करके अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी है। रणवीर ने कहा, ‘मेरी टिप्पणी उचित नहीं थी और ना ही मजाकिया थी। कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है। जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहता, न कोई स्पष्टिकरण देना चाहता हूं। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं और माफी मांगता हूं। पॉडकॉस्ट हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता।

यह भी पढ़ेंः-मां-बाप पर अश्लील जोक्स…रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर FIR, शो को बैन करने की मांग

मैं मानता हूं फैमिली पर इस तरह के कमेंट नहीं होने चाहिए। मैं अपनी गलती से सीख लूंगा और आगे से अपने प्लेटफॉर्म पर बेहतर और साफ सुथरा कॉन्टेंट देने का प्रयास करूंगा। मैं इंडियाज गॉट लेटेंट शो के आयोजकों से वीडियो से आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाने का अनुरोध करता हूं। गौरतलब है कि रणवीर के माफी मांगने के बाद भी लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है, क्योंकि सोशल मीडिया पर अश्लील कॉन्टेंट्स अधिकांश लोगों के लिए मुसीबत बन चुका है। इसको लेकर पैरेंट्स सबसे अधिक परेशान हैं, क्योंकि बदलते दौर में चाहकर भी अपने बच्चों को मोबाइल से दूर कर पाना मुश्किल है। इसकी सबसे बड़ी वजह बच्चों में मोबाइल के इस्तेमाल का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों को मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से रोकना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

एनएचआरसी ने यूट्यूब को लिखा लेटर

नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन ऑफ इंडिया ने मामले को संज्ञान में लेकर यूट्यूब को पत्र लिखा है, जिसमें शो में प्रसारित कंटेट से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। इसी क्रम में महाराष्ट्र महिला आयोग में भी शिकायत की गई है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने भी समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया समेत शो में पार्टिसिपेंट करने वालों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर गौरव तनेजा ने कहा कि ऐसा लगता है कि समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पूरे यूट्यूब को बंद करवा कर ही मानेंगे।

प्रभात तिवारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें