Home फीचर्ड पटना में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, विवाद...

पटना में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, विवाद सुलझाने पहुंची थी टीम

Attack on police team in Patna: बिहार में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला हुआ है, जिसमें एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। इस दौरान पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पटना के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों से 40 से 50 लोग एकत्र हो गये। सूचना मिलने पर मनेर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अभी मामले को सुलझाने की बात कर ही रही थी कि लोगों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व मुखिया के पति जय कुमार निराला और रामानंद चौधरी के बीच विवाद था। सूचना के आलोक में गश्ती दल के प्रभारी एसआई (इंस्पेक्टर) रंजीत कुमार पहुंचे। निराला और उनके समर्थकों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें-UP Road Accident: कोहरा बना आफत, आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर आपस में टकराई कई गाड़ियां

विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस

खबरों के मुताबिक वर्तमान मुखिया का पूर्व मुखिया प्रियंका कुमारी के पति जयकुमार से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। हालांकि विवाद आपसी सहमति से सुलझ गया था, लेकिन मंगलवार की रात दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। पुलिस को दी गयी सूचना पर मनेर थाने के एसआई रंजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले सुलझा रहे थे तभी वहां जुटे लोगों ने टीम पर ही हमला कर दिया। जिसमें रंजीत कुमार और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त किया गया।

5 लोगों की हुई गिरफ्तारी

दानापुर के एसडीपीओ अभिनव धीमान ने बताया कि इस मामले में निराला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version