Independence Day 2024, नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (August 15) पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ध्वजारोहण नहीं कर पाएंगी। क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है जिसमें उन्होंने अपनी जगह स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नामित किया था। लेकिन दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने केजरीवाल के इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
केजरीवाल ने की थी आतिशी के ध्वजारोहण करने की अपील
बता दें कि सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) को 15 अगस्त (August 15) को ध्वजारोहण की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए और कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इस बार ध्वजारोहण दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ही करेंगी।
ये भी पढ़ेंः- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हर घर तिरंगा बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
GAD ने नियमों का हवाला देते हुए खारिज किया प्रस्ताव
गोपाल राय द्वारा जारी पत्र का जवाब देते हुए GAD ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस सर्वोच्च संवैधानिक पवित्रता वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम हैं। इन्हें उनके उचित कद के अनुसार मनाने के लिए विस्तृत प्रावधान हैं। इसमें किसी भी तरह का विचलन या अधीनता न केवल इनसे जुड़ी पवित्रता को कमजोर करेगी बल्कि वैधानिक अवैधता भी हो सकती है। जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश कानूनी रूप से अवैध है और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। जेल नियमों के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है।