Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAtiq Ahmed Murder: कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए अतीक-अशरफ के शव

Atiq Ahmed Murder: कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक हुए अतीक-अशरफ के शव

atiq-ashraf-ahmed-murder

प्रयागराजः यूपी के प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed Murder) और उसके भाई अशरफ के शवों को रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास तीन हमलावरों की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद अतीक और अशरफ के शव शाम करीब साढ़े छह बजे कब्रिस्तान लाए गए।

इस मौके पर मृतकों के चंद दूर के रिश्तेदार ही मौजूद रहे। जबकि कोई भी करीबी रिश्तेदार यानी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके नाबालिग बेटे एहजान और अबान में से कोई भी मौजूद नहीं रहा। वहीं सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि रिश्तेदारों के अलावा अन्य लोगों को आधार कार्ड देखकर ही कब्रिस्तान में जानें की अनुमति दी गई।

ये भी पढ़ें..Karnataka Eletion 2023: भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार कांग्रेस में शामिल

दरअसल उम्मीद जताई जा रही थी कि शाइस्ता परवीन सरेंडर करके पति अतीक (Atiq Ahmed Murder) और देवर अशरफ की आखिरी रस्म में शामिल हो सकती हैं लेकिन अंतिम संस्कार परिवार के बाकी सदस्यों की मौजूदगी में हुआ। यह वही कब्रिस्तान है जहां दो दिन पहले ही अतीक के एक बेटे असद अहमद का शव दफन किया गया था। असद को 13 अप्रैल को पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया था।

atiq-ashraf-ahmed-murder

गौरतलब है कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस जब रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जा रही थी। एक जगह मीडिया को बाइट देने के लिए रुके थे। इस दौरान प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास मीडियाकर्मी के वेश में आए तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम बांदा निवासी लवलेश तिवारी, हमीरपुर निवासी मोहित उर्फ सनी और कासगंज निवासी अरुण मौर्य हैं। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें